महादेव की पार्वती से लेकर किन्नर बहू तक, 2017 में इन 10 टीवी ऐक्ट्रेसेज का दिखा BIKINI अवतार

निया शर्मा, रुबिना दिलेक, सारा खान, लोपामुद्रा राऊत समेत ऐसी तमाम टीवी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने इस साल अपनी बिकिनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करके खूब सुर्खियां बटोरीं। इसमें से कुछ को तस्वीरों के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया लेकिन एक यह भी है कि इन तस्वीरों के जरिए ये एक्ट्रेसेज सुर्खियों में आ गईं। तो चलिए आपको दिखाते हैं इस साल अपलोड की गईं टीवी एक्ट्रेसेज की ऐसी ही कुछ तस्वीरे
मॉडल से टीवी एक्ट्रेस बनीं निया शर्मा टीवी सीरीज खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रही थीं। समंदर किनारे शॉवर लेती उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया था।
रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रहीं लोपामुद्रा राऊत ने यह तस्वीर स्पेन में खिंचवाई थी।
“शक्ति अस्तित्व के अहसास की” टीवी सीरियल में किन्नर बहू का किरदार निभाने वाली रुबिना की यह तस्वीर उनके बॉयफ्रेंड ने क्लिक की थी। हालांकि इस तस्वीर के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया।
स्टार प्लस के टीवी शो “सपना बाबुल का… बिदाई” में साधना का किरदार निभाने वाली सारा खान ने पटाया में यह बिकिनी पिक्चर क्लिक कराई थी।
“ये मेरी लाइफ है” नाम के टीवी शो पॉपुलर हुईं शमा यूं तो अब तक कई बोल्ड तस्वीरें क्लिक करा चुकी हैं लेकिन गोल्डन स्विमसूट में यह तस्वीर उन्होंने क्लिक कराई दुबई के एक बीच पर।
टीवी शो “देवों के देव महादेव” स्टार सोनारिका भदौरिया जब छुट्टियां मनाने गई हुईं थीं तब उन्होंने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की थी।
रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रहीं सोफिया हयात अपने अकाउंट से बोल्ड तस्वीरें अपलोड करने को लेकर अक्सर विवादों में बनी रही हैं।
फिटनेस फ्रीक रोशनी चोपड़ा की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर खूब चर्चित हुई थी।
टीवी चैनल कलर्स के शो नागिन से मशहूर हुईं एक्ट्रेस मौनी रॉय ने जब पहली बार बिकिनी में तस्वीर अपलोड की तो वह देखते ही देखते सुर्खियों में आ गईं।