MP Board MPBSE 10th, 12th Result 2018 Date: इस दिन जारी हो सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे! ऐसे देखें
MP Board MPBSE 10th, 12th Result 2018 Date: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, MPBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे 12 मई को जारी कर सकता है। न्यूज वेबसाइट लाइव हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक यह जानकारी सामने आ रही है। रिजल्ट MPBSE की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप www.mpresults.nic.in से भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। MPBSE की 10वीं की परीक्षा 5 से 31 मार्च 2018 तक चली थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 1 से 3 अप्रैल 2018 तक चली। परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित हुई थीं। सुबह 9 से 12 बजे तक परीक्षा आयोजित होती थी। इस साल MPBSE की 10वीं की परीक्षा में लगभग साढ़े 11 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में लगभग साढ़े 7 लाख छात्र शामिल हुए थे।
आइए अब जानते हैं नतीजे देखने का ऑनलाइन तरीका। रिजल्ट जारी होने पर MPBSE की वेबसाइट पर लॉगइन करें। होम पेज पर ही आपको रिजल्ट लिंक नजर आएगा। लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। सब्मिट करने के बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। वहीं एसएमएस से भी रिजल्ट देख कर सकते हैं। 10वीं के छात्र- MPBSE10<space>ROLLNUMBER- टाइप कर 56263 पर सेंड करें। वहीं 12वीं के छात्र- MP12<space>ROLLNUMBER- टाइप कर सेंड करें इसे 56263 पर। रिजल्ट आपके फोन पर उपलब्ध होंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद पासिंग प्रतिशत भी सामने आएगा। आपको बता दें 2017 में MPBSE की 10वीं परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 49.86% था। वहीं 12वीं का पासिंग प्रतिशत 67.87% था। MPBSE राज्य में हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है।