MP Global Investor Summit 2025 : ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे PM मोदी,जल्द करेंगे शुभारंभ

 वो पल आ गया, जिसके लिए राजा भोज की नगरी भोपाल(भोजपाल) कई महीनों से सज रही थी. ये खास पल है ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के शुभारंभ का. पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम देश-विदेश के शीर्ष कारोबारी इस मेगा इवेंट में शिरकत कर रहे हैं. इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में GIS को लेकर बेहद खास इंतजाम किए गए हैं. भोपाल में VVIP मूवमेंट की वजह से आम जन को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रॉफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है.  सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर है. NDTV के साथ जुड़कर आप इस मेगा इवेंट की सबसे तेज अपडेट पाएंगे.. 

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन सुबह 10:15 बजे पीएम मोदी करेंगे.दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेष सेक्टोरल सत्र, विभागीय सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय सत्र और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी. समिट का समापन 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. 

निवेश की संभावना से भरपूर होगी GIS समिट- डिप्टी सीएम

Bhopal News : मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने GIS 2025 पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि निवेश की संभावना से भरपूर होगी यह इन्वेस्टर मीट. आने वाले समय में हम नया इतिहास लिखेंगे. प्रदेश में निवेश को लेकर हम पूरी तरह आशान्वित हैं. सरकार पूरी तरह से आश्वस्त हैं निवेश को लेकर.

GIS : सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया गौतम अदाणी का स्वागत

GIS Bhopal Update: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने GIS के कार्यक्रम में शामिल होने पर प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी का स्वागत किया है. सीएम ने X पर लिखा है कि आपके आगमन से मध्यप्रदेश में निश्चित ही निवेश और विकास के नए द्वार खुलेंगे. साथ ही, आपके विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी.