MP Vyapam Patwari 2017: 9,235 पटवारी पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी, जल्दी करें अप्लाई

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) ने बड़े पैमाने पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। बोर्ड 9,235 पटवारी पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर, 2017 थी जिसे बढ़ाकर अब 15 नवंबर, 2017 कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो तुरंत ही आवेदन करें। बता दें ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर कर सकते हैं। बाता दें आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर, 2017 को ही शुरू हो गई थी। आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 500 की फीस भरनी होगी। आवेदक के पास इन किन शैक्षणिक योग्यताओं का होना अनिवार्य है, अब आपको इसके बारे में बताते हैं। उम्मीदवार का ग्रेजुएट होने के साथ-साथ, हिंदी टाइपिंग और एफिशेंसी इन कम्प्यूटर (CPCT) पास होना भी अनिवार्य है। ध्यान रहे आवेदन की आखिरी 15 नवंबर है। इसके साथ ही आवेदन पत्र में संशोधन करने की आखिरी तारीख भी अब 16 नवंबर, 2017 कर दी गई है।

परीक्षा
बता दें 9,235 पटवारी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा 9 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2017 तक आयोजित होंगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होंगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे होगी और इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम होगा सुबह 7:30 बजे। यानी परीक्षार्थियों को सुबह 7:30 बजे परीक्षा भवन पर रिपोर्ट करना होगा। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। इसके लिए रिपोर्टिंग टाईम दोपहर 1:30 बजे का होगा। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर समेत कई जगहों पर होगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र मिल जाएगा, ताकि वह आराम से प्रश्नों को समझ सकें। चलिए अब आपको बताते हैं आवेदन करने का तरीका।

ऐसे करें आवेदन
Step 1: वेबासाइट www.vyapam.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर पटवारी पद के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अपनी डीटेल्स भरकर एप्लीकेशन प्रॉसेस फॉलो करें
Step 4: सब्मिट बटन पर क्लिक करें,
Step 5: अपनी एप्लीकेशन की कॉपी सेव करना न भूलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *