क्रिकेट को लेकर दुनिया में सबसे तेज चलता है महेंद्र सिंह धोनी का दिमाग: विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि क्रिकेट को लेकर उनका दिमाग दुनिया में सबसे तेज चलता है। साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी के बाद कैप्टन बनने वाले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने यह बात गौरव कपूर के यूट्यूब शो ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस में दिए खास इंटरव्यू में कही। कोहली ने कहा कि धोनी के साथ खेलना हमेशा से ही अच्छा अनुभव रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि धोनी के साथ अच्छी समझदारी होने का ही नतीजा है कि कप्तान बदलने के बाद भी बाकी प्लेयर्स को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और ये बदलाव भी सफल रहा।
उन्होंने कहा, ‘कप्तान बदलने के समय का ट्रांजिशन काफी अच्छे से चला गया। किसी को भी किसी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं हुई। यहां तक की मैदान में भी किसी को यह महसूस नहीं हुआ कि कुछ बदलाव हुआ है। हम अभी भी मजाक और मस्ती करते हैं, वैसे ही जैसे पहले किया करते थे। ऐसे में मैं खुद को काफी भाग्यशाली समझता हूं कि धोनी अभी भी मेरे साथ ही हैं। मैंने अपनी कप्तानी पारी की शुरुआत में उनसे काफी कुछ सीखा और अभी भी सीख ही रहा हूं।’
विराट कोहली ने आगे कहा कि ‘कैप्टन कूल’ धोनी मैदान में मैच के दौरान जितने गंभीर दिखते हैं उतने गंभीर वे नहीं हैं। असल में वे मैच के दौरान हंसी-मजाक भी करते हैं। पूर्व कप्तान के साथ समझदारी पर बात करते हुए कोहली ने कहा, ‘एमएस धोनी और मेरे बीच काफी समझदारी है। जैसे कि अगर हम मैदान में रन लेने के लिए दौड़ते हैं और धोनी कहते हैं ‘दो’, मैं बस आंखें बंद करके दौड़ लगा देता हूं। क्योंकि मैं जानता हूं कि उनका निर्णय कभी गलत नहीं होगा।’ कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने करियर में क्रिकेट को लेकर एमएस धोनी से ज्यादा दिमाग वाला कोई क्रिकेटर देखा है। वो जानते हैं कि क्या प्लानिंग करनी है, क्या हो रहा है और आगे क्या करना है… कई बार मैं अपने दिमाग से काम करना पसंद करता हूं, लेकिन अगर मैं उनसे कुछ पूछता हूं तो उनके द्वारा बताई गई बातें 10 में से 8 या 9 बार काम करती ही हैं। इसलिए उनका साथ होना आशीर्वाद जैसा है।’