MSK प्रसाद से MS धोनी ने कहा था- एक पैर नहीं होगा तब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलूंगा
भारतीय क्रिकेट टीम के नेशनल चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने खुलासा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी अपने खेल के प्रति कितने समर्पित हैं। एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे प्रसाद ने बताया कि बांग्लादेश में एशिया कप के दौरान भारत का पाकिस्तान के साथ मैच होना था। वहीं धोनी को पीठ में चोंट थी लेकिन फिर भी उन्होंने आराम करने के बजाए फील्ड पर जाकर अपने प्रतिद्वंदवी का सामना किया। धोनी का कहना था कि अगर उनका एक पैर नहीं भी होगा तब भी वे पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। उस घटना को याद करते हुए प्रसाद ने कहा कि मैच से एक दिन पहले रात को धोनी जिम में वर्कआउट कर रहे थे। धोनी ने भारी डम्बल ऊठा लिए कि अचानक उनकी कमर में झटका आ गया और वे उस डम्बल के साथ ही नीचे गिर गए। भगवान का शुक्र है कि वह भारी डम्बल उनके ऊपर नहीं गिरा वरना उनको गंभीर चोट आ सकती थी। इस हादसे के कारण धोनी को चलने में काफी परेशानी हो रही थी और वे घसीटते हुए चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने घंटी बजाकर मेडिकल स्टाफ को बुलाया और फिर उन्हें जिम से स्ट्रेचर पर ले जाया गया
प्रसाद ने कहा इस घटना के बाद मैं ढाका पहुंचा तो पत्रकार मुझसे धोनी को लेकर सवाल करने लगे लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मैं धोनी के पास गया और उनके रिपलेस्मेंट के लिए पूछा तो उन्होंने काह चिंता मत करिए प्रसाद भाई। इसके बाद धोनी से मैच को लेकर एक दो बात और पूछी उनपर भी उन्होंने बहुत ही शांती से कहा कि चिंता मत करिए प्रसाद भाई। अगले दिन पाकिस्तान के साथ मैच होना था जो कि सबके लिए बहुत अहम था। प्रसाद जानते थे कि इस खेल का क्या महत्व था इसलिए वे काफी चिंतित थे कि धोनी के बिना कैसे खेल पाएंगे। एक चयनकर्ता होने के नाते धोनी को मैच से पहले चोट लगना एक बहुत बड़ा मुद्दा था इसलिए मैंने धोनी की चिंता न करने वाली बात पर गौर न करके चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल को घटना की जानकारी दी।