मुंबई एयरपोर्ट पर ISIS का खत मिलने से फैली सनसनी, हमले की धमकी दी

मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टॉयलेट में एक धमकी भरा खत मिलने से सनसनी फैल गई है। खत में लिखा है कि अगले साल 26 जनवरी पर एयरपोर्ट के कार्गो में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) हमला करेगा। खत में यह भी लिखा है कि हमला किसी भी वक्त किया जा सकता है। एयरपोर्ट के पीआरओ ने बताया कि खत मिलने के बाद कार्गो बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है और लोगों को तलाशी के बाद ही एंट्री दी जा रही है। पुलिस और सीआईएसएफ खत की जांच कर रही है। मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

ANI

@ANI

A note was found in toilet at Chhatrapati Shivaji International Airport, warning of an attack on cargo on 26th Jan 2018 by ISIS. Cargo evacuated & people being given an entry only after screening. Police and CISF are doing their job.: Chhatrapati Shivaji International Airport PRO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *