आधार कार्ड नहीं होने पर शिक्षक ने 16 साल के छात्र को बेरहमी से पीटा! गिरफ्तार
मुंबई में एक शिक्षक को छात्र को पीटने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक ने 16 साल के छात्र की कथित तौर पर इस लिए पिटाई कर दी क्योंकि उसके पास आधार कार्ड नहीं था। समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक, मामला मुंबई के घाटकोपर इलाके में ऑक्सफॉर्ड इंग्लिश हाई स्कूल का है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शिक्षक का नाम श्याम बहादुर विश्वकर्मा है। वहीं छात्र का नाम सुहेल अंसारी है। बताया जा रहा है शिक्षक ने छात्र के सिर पर जिस जगह मारा, वहां पर उसे पहले से चोट लगी हुई थी। इस घटना के बाद अंसारी को पास के ही सिओन अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्र के माता-पिता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार किया। वहीं मामले को लेकर शिक्षक ने इन आरोपों से इन्कार किया है लेकिन स्कूल की सीसीटीवी कैमरा में विश्वकर्मा के सुहेल अंसारी को पीटते हुए वीडियो फुटेज रिकॉर्ड हो गई है। इसके मुताबिक विश्वकर्मा ने अंसारी को छड़ी से पीटा था। वहीं मामले की आगे जांच की जा रही है। बता दें शिक्षक द्वारा छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने का यह पहला मामला नहीं है। उत्तर प्रदेश में कानपुर में एक स्कूल टीचर ने क्लास में महज बात करने को लेकर छात्र को डस्टर से इतनी बुरी तरह पीटा कि वह घायल हो गया। इस घटना का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया था। पिटाई के बाद इलाज के लिए घायल छात्र को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि तेजी से पिटाई की वजह के उसके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।