गैंगरेप पर प्रदर्शन करने गयी कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने सहयोगियों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

मुंबई में कांग्रेस पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने अपने पुरुष सहयोगियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मीडीया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार महिला कार्यकर्ता ने शिकायत की है कि कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामले में रविवार (15 अप्रैल) को विरोध प्रदर्शन के लिए निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान पुरुष सहयोगियों ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। महिला ने इस संबंध में कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरुपम से शिकायत की जिन्होंने आश्वासन दिया है कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन जुहू में आयोजित किया गया था। पीटीआई के अनुसार निरुपम ने बताया कि महिला ने उन्हें इस कथित घटना के बारे में संदेश भेजा था। निरुपम ने बताया कि महिला जिला स्तर की पार्टी कार्यकर्ता हैं। अपने संदेश में महिला ने कहा- ‘‘युवा कांग्रेस और पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ता इस हद तक नीचे गिर गए थे कि उन्होंने हमें अपनी अपनी ही पार्टी के पुरुष सहयोगियों के बीच असुरक्षित महसूस कराने के लिए महिला कार्यकर्ताओं को गलत तरीके से छुआ और धक्का दिया।’’

महिला ने अपने संदेश में आगे लिखा- ‘‘दुखद है कि कुछ पुरुष कार्यकर्ताओं ने मार्च में हमसे आगे निकलने के लिए ऐसा किया ताकि उनका चेहरा मीडिया में दिख सके। मैं जानना चाहती हूं कि क्या भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में महिला कार्यकर्ता सुरक्षित रहेंगी।’’ निरुपम ने कहा – ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं इसकी निंदा करता हूं। मैंने महिला से कहा है कि वह इसमें शामिल लोगों को अगर पहचान पाती हैं तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई करें। वह आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कराने में उनकी मदद करेंगे। लेकिन महिला ने मुझसे कहा कि बहुत भीड़ होने की वजह से ऐसा संभव नहीं है कि वह उन लोगों की पहचान कर पाएं।’’

निरुपन ने बताया कि कि शहर की इकाई के द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी धरनों और मोर्चों में महिला सहर्ष हिस्सा लेती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह अब ऐसे जुलूस के लिए निर्देश जारी करेंगे जिसमें महिला कार्यकर्ताएं बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगी। बता दें कि पिछले काफी दिनों से देश में कठुआ और उन्नाव के गैंगरेप के मामलों को लेकर भारी आम जनता समेत तमाम राजनीतिक दलों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *