Muskan Sahil Saurabh News: दिल पर चाकू के 3 निशान! मुस्कान-साहिल ने सौरभ को किस बेदिली से मारा, रिपोर्ट बता रही हर एक बात

मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नई बातें निकलकर आ रही हैं. अब सौरभ राजपूत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की एक रिपोर्ट सामने आई है. पुलिस को सौंपी गई इस रिपोर्ट में इसमें कई चौंकाने वाली चीजें हैं. रिपोर्ट बता रही है कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर कितनी बेरहमी से सौरभ की हत्या की थी. मुस्कान का बर्थडे मिस न हो जाए, इसके लिए सौरभ एक दिन पहले ही लंदन से घर आ गया था. बीवी के लिए उसने जमाने को दुश्मन बना लिया था. लेकिन किस्मत देखिए, उसी पत्नी ने उसके दिल पर वार किए. रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ के शरीर पर कई जख्म मिले हैं. इसमें से तीन जख्म उसके दिल के पास बताए जा रहे हैं. साहिल ने कटर से उसकी गर्दन और हथेलियां काट दी थीं और उन्हें अपने घर ले गया था. बाद में लाश को नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया गया था.
दो डॉक्टरों ने किया पोस्टमॉर्टम
- मेरठ के सीएमओ अशोक कटारिया की देखरेख में हुआ पोस्टमॉर्टम.
- पोस्टमॉर्टम करने में एक घंटे से अधिक का समय लगा.
- दो डॉक्टरों ने सौरभ का पोस्टमॉर्टम किया था.
- सौरभ के शरीर के कई हिस्सों का परीक्षण किया गया और विसरा रिपोर्ट को सुरक्षित किया गया, जो आगे की जांच में सहायक होगी.
मेरठ के सीएमओ अशोक कटारिया ने मीडियाकर्मियों से कहा, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को ऐसे ही सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. हम काफी सुरक्षित तरीका अपनाते हैं. हमने बंद लिफाफे में उचित जगह पर रिपोर्ट भेज दी है. मामले की जांच चल रही है. शव के हाथ अलग थे, गर्दन अलग थी और धड़ अलग था. काफी निर्ममता से उसकी हत्या की गई है.”
सौरभ की मां रेनू ने बताया कि कैसे मुस्कान ने सौरभ को परिवार से दूर कर दिया था. उन्होंने बताया कि साल 2016 में नोटबंदी के दौरान दोनों की शादी हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटी भी हुई. मुस्कान शादी के बाद परिवार के साथ एक-डेढ़ साल रही. वह छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ती थी. रेनू ने बताया कि मुस्कान कभी घर पर खाना नहीं बनाती थी. उन्होंने बताया कि मुस्कान 2018-19 में घर छोड़ दिया. उसने जाते समय कहा था, “मैं तुम्हारे लड़के का मुंह नहीं देखने दूंगी.” रेनू ने बताया कि सौरभ घर पर आता-जाता रहता था.