सैकड़ों मुस्लिमों ने गुरुद्वारे में अदा की ईद की नमाज, बाहर हो रही थी भारी बारिश, मैदान में भरा था पानी
लगभग एक महीने पहले ही लालू यादव की दोस्ती को ठुकराकर बीजेपी के साथ बिहार में सरकार बनाने वाले जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें कैबिनेट में फेरबदल की जानकारी नहीं है। और उन्हें मोदी कैबिनेट में विस्तार की जानकारी मीडिया से ही मिल रही है। जब पटना में पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आपकी पार्टी केन्द्र में सत्ता में शामिल हो रही है, तो नीतीश ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कैबिनेट का पुनर्गठन कर रहे हैं इस बात की जानकारी उन्हें मीडिया से ही मिली है। इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे नीतीश कुमार की पार्टी के दो नेता केन्द्र में मंत्री बन सकते हैं। इनमें राज्यसभा में जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह और संतोष कुमार का नाम शामिल था। बता दें कि नीतीश कुमार 19 अगस्त को एनडीए में शामिल हुए थे।