हरियाणा सीएम के रोड शो के दौरान जीप पर उल्टा झंडा लगाकर सीएम के सामने होता रहा तिरंगे का अपमान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को फरीदाबाद के बड़खल में रोड शो किया था। इस रोड शो में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। वहीं इस रोड शो के दौरान हरियाणा सरकार की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर सीएम की मौजूदगी में तिरंगे झंडे का अपमान होता रहा और उसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मनोहर लाल जिस गाड़ी में सवार होकर रोड शो कर रहे थे उसपर एक तिरंगा लगा था जो कि उल्टा लगा हुआ था। सीएम के रोड शो में मग्न प्रशासन के किसी भी व्यक्ति की नजर इस उल्टे तिरंगे पर नहीं और रोड शो यूंही जारी रहा। इस तरह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान देश के किसी भी व्यक्ति को शोभा नहीं देता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम की नजर भी इस उल्टे तिरंगे पर नहीं पड़ी थी। वहीं रोड शो का एक घंटा बीत जाने के बाद किसी अधिकारी ने गाड़ी पर लगा उल्टा तिरंगा देखा और तब तिरंगे को गाड़ी से हटा दिया गया। सीएम के अलावा इस रोड शो में उनके साथ कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायत मूलचंद शर्मा, सीमा त्रिखा और अन्य बीजेपी के नेता दिखाई दिए। इस मामले में जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार अमित आर्य से बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही।
अमित आर्य ने कहा कि यह प्रशासन द्वारा की गई बड़ी चूक है। इस मामले में डीसी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी। वहीं सीएम के रोड शो में हुए राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर लोग बीजेपी की काफी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोग कह रहे हैं कि हजारों की संख्या में बीजेपी समर्थक, कार्यालय स्टाफ, पार्टी के लोग और आरएसएस के सदस्य लेकिन किसी ने भी सीएम की कार पर लगे उल्टे तिरंगे को सीधा नहीं किया? क्यों बीजेपी भारतीय तिरंगे के साथ इतनी गलतियां करती है और सबसे वंदे मातरम गाने के लिए कहती है जब वे खुद ऐसा नहीं करते।