NEET 2018 Counselling Date: MCC ने जारी किया नीट 2018 काउंसलिंग शेड्यूल, पूरा ब्यौरा यहां जानिए
NEET 2018 UG Counselling Dates, Procedure, Schedule, Registration, Process:मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अंडरग्रेजुएट MBBS और BDS कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। MCC सभी 15% ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए काउंसलिंग कराएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन के साथ ही NEET क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट्स अपनी पसंद के कॉलेज की चॉइस फाइल कर पाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फाइलिंग 18 जून शाम 5 बजे तक ही जारी रहेगी। पेमेंट की सुविधा 19 जून दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी और चॉइस फाइलिंग/लॉकिंग का समय भी यही होगा। सीट अलॉटमेंट प्रॉसेसिंग 20 से 21 जून तक चलेगी। रिजल्ट 22 जून को सामने आएंगे। इसके बाद रिपोर्टिंग टाइम 23 जून से 3 जुलाई तक का है। यह पहले राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल है।
दूसरे राउंड की काउंसलिंग 6 से 8 जुलाई 2018 तक चलेगी। चॉइस फाइलिंग और रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन 8 जुलाई 2018 शाम 5 बजे तक का होगा। शुल्क भरने की सुविधा 9 जुलाई दोपहर 12 बजे तक मिलेगी और चॉइस फाइलिंग/लॉकिंग का समय भी इसी दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच का निर्धारित किया गया है। सीट अलॉटमेंट प्रॉसेसिंग 10 से 11 जुलाई तक चलेगी और 12 जुलाई को रिजल्ट जारी होंगे। रिपोर्टिंग का समय 13 से 22 जुलाई तक का होगा।
इस साल NEET UG 2018 result 4 जून को घोषित किए गए थे। NEET UG 2018 में इस साल बिहार की कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की। सिर्फ इतना ही नहीं, कल्पना बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2018 की भी टॉपर हैं। कटऑफ की बात करें तो इस साल कटऑफ पिछले साल की तुलना से कम है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 119 है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 107 और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 96 है। CBSE के डाटा के मुताबिक इस साल, सामान्य वर्ग के 634897, ओबीसी वर्ग के 54653, एससी वर्ग के 17209 और एसटी वर्ग के 7446 स्टूडेंट्स ने परीक्षा क्वॉलिफाई की है।