NEET Admit Card 2018: जल्द जारी होंगे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के प्रवेश पत्र, 6 मई को परीक्षा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE ) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2018, UG) के प्रवेश पत्र जारी कर सकता है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक NEET 2018 के प्रवेश पत्र अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में जारी होने हैं। प्रवेश पत्र कभी भी जारी हो सकते हैं ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे नियमित NEET 2018 का आधिकारिक वेब-पोर्टल चेक करते रहें। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। NEET 2018 परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित होनी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08.02.2018 से 09.03.2018 तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08.02.2018 से 09.03.2018 तक चली थी। बहरहाल, सबसे पहले जानते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका।

ऐसे डाउनलोड करें NEET 2018 के प्रवेश पत्र- सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको “Download NEET Admit Card 2018” लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स सब्मिट करनी होंगी। डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

Common Services Centre- अभ्यर्थी कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) से भी अपने प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं। CSC पंचायती स्तर पर काम करता है और यहां से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र 10 रुपये की फीस देकर कर सकते हैं।

पैटर्न- NEET 2018 पेपर में 180 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। सलाव फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) विषयों के होंगे। परीक्षा 3 घंटे तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह10.00 से 01.00 बजे तक का होगा। देशभर में विभिन्न कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला पाने के लिए NEET 2018 पास करना अनिवार्य है। एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों की सभी सीटों के लिए दाखिला NEET 2018 के तहत होगा। सीटों की श्रेणियां इस प्रकार होगी: ऑल इंडिया कोटा सीटें; राज्य सरकार कोटा सीटें; केंद्रीटय संस्थान/विश्वविद्यालय / डीम्ड यूनिवर्सिटी; प्राइवेट मेडिकल/डेंटल/ या किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में स्टेट/मैनेजमेंट/एनआरआई कोटा सीटें और सेंट्रल पूल कोटा सीटें होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *