VIDEO: ‘मुन्नी बदनाम हुई’ पर झूमे न्यूजीलैंड के पुलिसवाले, 10 लाख बार देखा गया ये डांस

न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम इन दिनों भारत में है। भारत के साथ न्यूजीलैंड की टीम एक दिवसीय और टी 20 मैंचों की सीरीज खेलने आई है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड के कुछ पुलिसवालों के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में न्यूजीलैंड के पुलिसवाले दबंग फिल्म के लोकप्रिय गाने मुन्नी बदनाम हुई पर थिरकते दिख रहे हैं। दरअसल पिछले साल की तरह ही इस साल भी न्यूजीलैंड कैंटरब्यूरी पुलिस विभाग ने एक दिवाली फंक्शन का आयोजन किया था। इस फंक्शन में वहां के पुलिसवालों ने जमकर मस्ती की। वहां मौजूद दर्शकों के लिए पुलिसवालों ने जमकर डांस भी किया। पुलिस वालों द्वारा किये गए उसी डांस मस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कुछ पुलिसवाले जिन्होंने अपनी वर्दी पहन रखी है ग्रुप बनाकर डांस कर रहे हैं। ये जिन गानों पर डांस कर रहे हैं उनमें सलमान खान का मशहूर गाना मुन्नी बदनाम हुई और टन टनाटन टनटन टारा है। पिछले साल भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में भी न्यूजीलैंड के पुलिसवाले सलमान के गानों, पांडे जी बजाए सीटी और बेबी को बेस पसंद है पर थिरकते नजर आए थे।
कैंटरब्यूरी पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर पिछली बार की तरह ही इस बार बी वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो को अब तक 10 लाख के करीब लोग देख चुके हैं।