भारतीय महिला के प्रेम में गला काटने वाले प्रेमी निकोलस की आत्मा घूमती है दिल्ली के लेथियन कब्रिस्तान में?

पुराने जमाने में बड़े बुजुर्ग जो कहानियां सुनाते थे उनमें कभी-कभी भूत की कहानियां भी शामिल होती थी। सिनेमा जगत में भी हॉरर फिल्मों से खूब कमाई की जाती है। वहीं मानव इतिहास में भी बहुत सी भूत-प्रेतों की कहानियां चर्चा में बनी रहती हैं। कुल मिलाकर भले ही भूत-प्रेतों की कहानियों को कुछ लोग झूठा मानते हों। इसके बावजूद ये कहानियां हमारे इर्द-गिर्द घूमती नजर आती हैं। यहां तक कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो भूत-प्रेतों की कहानियों में विश्वास भी रखते हैं। जहां वैज्ञानिक आज तक भूत-प्रेतों के कोई भी ठोस सबूत ढूंढ़ पाने में असफल रहे हैं। वहीं ऐसे हजारों लोग मौजूद हैं, जो भूत-प्रेतों को देखने की बात कहते हैं। इसके अलावा भारत में ही ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां भूतों का बसेरा माना जाता है। उन्हीं में से एक है दिल्ली के कश्मीरी गेट का लेथियन कब्रिस्तान। चलिए आज हम आपको इस जगह जुड़ी से कुछ रोचक बातें बताते हैं।

पुरानी दिल्ली दिल्ली के कश्मीरी गेट का लेथियन कब्रिस्तान 200 साल से अधिक पुराना बताया जाता है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यह ब्रिटिश सिपाही निकोलस से शापित है और यहां से काफी लोग गायब हो चुके हैं। माना जाता है कि इसमें एक अंग्रेज सैनिक सर निकोलस की रूह भटकती है, जो एक भारतीय महिला से प्रेम करता था लेकिन अपनी प्रेमिका द्वारा ठुकराए जाने पर उसने अपना गला काट लिया था और तब से हर अमावस्या के दिन उस सिपाही का भूत इस स्थान पर टहलता नजर आता है।

वैज्ञानिकों के अनुसार, भूत-प्रेत जैसा कुछ नहीं होता। हम अंधविश्‍वास फैलाने की कोशिश नहीं कर रहे, स्‍थानीय निवासियों ने इस जगह पर अजीबोगरीब घटनाएं होने की बात कई बार की है। हालांकि यह सभी घटनाएं अपुष्‍ट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *