सोशल मीडिया पर महिलाओं को फंसाने वाला नाइजीरियाई गिरोह छत्तीसगढ़ पुलिस के सिकंजे में
छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ऐसे नाइजीरियाई गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सोशल मीडिया पर महिलाओं को फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने दिल्ली से इस नाइजीरियाई गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 10 लैपटॉप के साथ 20 से ज़्यादा मोबाइल, टैबलेट, 3 पासपोर्ट और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है.
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए रायपुर की एक महिला एक नाइजीरियाई नागरिक के प्रेम जाल में फंस गई. इसके बाद आरोपी नाइजीरियाई ने सोशल मीडिया पर ही महिला से उसकी अश्लील फोटो और वीडियो मंगवा लीं.
बस इसके बाद आरोपी नाइजीरियाई ने उन अश्लील तस्वीरों और वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब लाखों रुपये देने के बाद भी ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं रुका तो महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के निशाने पर अधिकतर तलाकशुदा, विधवा, अविवाहित और घर में अकेली रहने वाली महिलाएं होती थीं. गिरोह के सदस्य ऐसी महिलाओं के फेसबुक, ट्विटर आईडी से पूरा डिटेल निकाल लेता था.
रायपुर के SSP अमरेश मिश्रा ने बताया कि गिरोह से बरामद लैपटॉप और मोबाइल में सैकड़ों भारतीय महिलाओं की निजी जानकारियां मिली हैं. कई महिलाओं की अश्लील तस्वीरें, वीडियो और चैटिंग का पूरा रिकार्ड भी मिला है.
अमरेश मिश्रा ने बताया कि रायपुर की जिस पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई, आरोपियों ने उससे 7 लाख रुपए ब्लैकमेल कर उगाह लिए थे. पीड़िता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया है कि आरोपी उसके अश्लील वीडियोज यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देते थे.
आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे:-
जानकारी के मुताबिक नाइजीनियन गिरोह दिल्ली के तिलक नगर इलाके में किराए के एक मकान में रहता था. गिरोह का मास्टरमाइंड 29 वर्षीय कैनिथ उसिटा डिमा है. इसके अलावा गिरोह में 28 वर्षीय चीबूजोर शमूएल, 30 वर्षीय ऑस्टिन उर्फ एंटी और 30 वर्षीय बोली बेसिल हैं.
सभी ने अपने-अपने कमरों को ऑफिस की तरह सजा रखा था और सभी के पास लैपटॉप थे. दिन रात आरोपी देश-विदेश की महिलाओं की प्रोफ़ाइल चेक करते और उन्हें दोस्ती का पैगाम भेजते. अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में आरोपी खुद को इंजीनियर या बिजनेसमैन बताते थे.
आरोपियों का प्रोफ़ाइल देखकर महिलाएं दोस्ती कर बैठतीं. शिकायत दर्ज होने के महज 10 दिन के अंदर छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के लैपटॉप की जांच करने के बाद पता चला कि इन नाइजीरियन ठगों ने भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों की 500 से अधिक महिलाओं को ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये ठगे हैं.
क्राइम ब्रांच की टीम ने जब्त लैपटॉप को खंगाला तो छत्तीसगढ़ समेत दिल्ली, कोलकाता, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अलावा थाईलैंड, इंडोनेशिया, अमेरिका और अरब देशों की पांच सौ से अधिक महिलाओं की अश्लील तस्वीरें, वीडियो और नाम पते मिले. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के विभिन्न बैंक अकाउंट में 4.37 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन का ब्यौरा मिला है.