उत्तर कोरिया ने किया हाइड्रोजन बम का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने लंबी दूरी की मिसाइल के लिए डिजाइन किए गए एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है। उसने अपने इस छठे और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया। उसके इस कदम पर दुनिया के कई प्रमुख देशों ने चिंता जताई है। अमेरिका ने सख्त आर्थिक प्रतिबंधों की सूची तैयार करने की बात कही है।इस हाइड्रोजन बम को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आइसीबीएम) पर लगाया जा सकता है। पिछले हफ्ते ही उसका एक मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरा था। उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम के परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया जबकि इसके पड़ोसियों ने फौरन ही उसके इस कदम की निंदा की। हालांकि, विस्फोट की क्षमता का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन दक्षिण कोरिया की मौसम एजंसी ने कहा कि इसकी वजह से आया कृत्रिम भूकम्प पिछले बार महसूस किए गए झटकों से पांच-छह गुना ज्यादा था।

यह परीक्षण स्थानीय समय के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात 12 बज कर 29 मिनट पर पुंगयी री में किया गया, जहां उत्तर कोरिया ने पहले भी परमाणु परीक्षण किए हैं। सोल के अधिकारियों ने इसकी तीव्रता 5.7 बताई है। जबकि अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसे 6.3 बताया है। उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी ने इस परीक्षण की घोषणा के लिए रविवार की अपराह्न एक विशेष बुलेटिन का प्रसारण किया। देश के नेता किम जोंग उन सत्तारूढ़ पार्टी की एक बैठक में शरीक हुए। उत्तर कोरिया ने कहा कि इसका मिसाइल विकास एक ऐसा व्यावहारिक परमाणु प्रतिरोध बनाने की रक्षात्मक कोशिश है, जो अमेरिकी शहरों को निशाना बना सके।वाइट हाउस ने एक बयान में कहा,‘राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के प्रयासों पर आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से चर्चा की।’ अमेरिकी वित्तमंत्री स्टीवन मुचिन ने कहा कि अमेरिकी वित्त विभाग सख्त आर्थिक प्रतिबंधों की एक सूची तैयार करेगी।

जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने कहा कि जापान उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने की पुष्टि करता है। उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु परीक्षण करने के बाद चीन ने परमाणु हथियार कार्यक्रम की अंतरराष्ट्रीय निंदा की अनदेखी करने के लिए उसकी कड़ी आलोचना की। चीन ने कहा कि उसने उत्तर कोरिया के पास विकिरण की आपात निगरानी शुरू कर दी है। सोल में दक्षिण कोरियाई के राष्ट्रपति मून जाए इन ने उत्तर कोरिया को पूरी तरह अलग थलग करने के संयुक्त राष्ट्र के नए प्रतिबंधों की मांग की। उन्होंने कहा कि उनका देश अमेरिकी सेना के सबसे मजबूत सामरिक हथियारों की तैनाती के बारे में चर्चा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *