ओडिशा में बीजेपी ने नवीन पटनायक को कैसे रिकॉर्ड बनाने से रोका- द लेंस,

आख़िर 24 साल से नवीन पटनायक के ‘अभेद्य’ किले को बीजेपी ने कैसे ढहाया?

लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया और नवीन पटनायक के 24 सालों के शासन पर विराम लगा दिया. 

बीजेपी ने मोहन माझी को मुख्यमंत्री बनाया है. अगर नवीन बाबू चुनाव जीत जाते तो सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग के सबसे ज़्यादा समय तक सत्ता में रहने का रिकॉर्ड तोड़ देते.

आख़िर 24 साल से नवीन पटनायक के ‘अभेद्य’ किले को बीजेपी ने कैसे ढहाया? चुनाव में बीजेडी नेता वीके पांडियन की तमिल पहचान को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया.

अफ़सर से नेता बने वीके पांडियन चुनाव बाद राजनीति से संन्यास ले गए, फिर बीजू जनता दल को उनसे क्या हासिल हुआ?

इन सबके बीच राज्य को मिली पहली मुस्लिम महिला विधायक सोफ़िया फ़िरदौस.

‘द लेंस’ के इस एपिसोड में कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़्म मुकेश शर्मा ने ओडिशा के चुनावी नतीजों पर बीजेपी, बीजेडी के नेताओं और ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार से चर्चा की. BBC.