बगावती हुए योगी के मंत्री के सुर, कहा- जो मुझे नजरअंदाज करेगा, जमीन में दफन हो जाएगा

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सुर बगावती होते दिख रहे हैं। जहूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक राजभर इस वक्त योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं, लेकिन अब उन्होंने सरकार के खिलाफ बगावत कर दी है। राजभर ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही समर्थन वापस लेने की तरफ भी इशारा किया। राजभर ने कहा, ‘ये सरकार सोच रही है कि ओम प्रकाश राजभर को दबा दिया जाएगा, अरे ओम प्रकाश को दबाओगे तो आग लग जाएगी। ओम प्रकाश खिलवाड़ नहीं है। मेरे साथ पूरे गरीबों का साथ है, इन गरीबों का आशीर्वाद है। हम चार लोग जीत कर गए और सरकार बनी तो कुछ लोगों ने कहा कि पूर्वांचल में राजभर की सरकार बनी। पूर्वांचल में जो राजभर चाहेगा उसी की सरकार बनेगी।’

अमर उजाला के मुताबिक राजभर ने आगे कहा कि जो उन्हें नजरअंदाज करेगा, उसे जमीन में दफना दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जो पूर्वांचल में ओम प्रकाश की ताकत को नजरअंदाज करेगा… उसे मैं जमीन में दफना दूंगा। ये ध्यान रखना। मुझे धमकी देते हैं कि सरकार से निकाल दिया जाएगा, अरे धमकी देने वाले लोगों, तेरी औकात क्या है? अंगद की तरह पैर जमाया हूं, क्या औकात है तेरी जो मेरा पैर हटा दे।’

ओम प्रकाश ने कहा कि लड़ाई अब आमने-सामने होने जा रही है। उन्होंने कहा, ‘अब जो होगा आमने-सामने होगा। अगर गरीबों की जमीन को कुछ हुआ तो साथियों डरो नहीं और जाकर इन अधिकारियों को घेर लो। बहुत ड्रामा हो गया, आज गरीब किसी तरह से कमाकर अपने सिर के ऊपर छप्पर रखा है तो ये लोग इसे उजाड़ रहे हैं और कहते हैं कि राम राज आया है।’

यूपी के मंत्री ने कहा कि राज्य में आज भी भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘आज भी सरकार में अधिकारी पैसा लेकर आवास बांट रहा है, आज भी रिश्वतखोरी हो रही है, भ्रष्टाचार मिटाने की बात कह रही है सरकार, लेकिन आज भी अधिकारी पैसा ले रहे हैं। मुझे धमकी देते हैं कि मंत्रिमंडल से हटा दूंगा। हटा दो, इस्तीफा अपनी अटेची में लेकर चलता हूं। अगर वह गठबंधन धर्म नहीं निभाएंगे तो हम भी नहीं निभाएंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *