प्रधानमंत्री मोदी: राष्ट्रपिता के सपने साकार करने का समय आ चुका, बापू के बताए रास्ते पर चलने का है अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने साकार करने का समय आ चुका है। हमारे पास बापू के बताए रास्ते पर चलने के अवसर हैं। ऐसे में, हमें कुछ अच्छा करने का संकल्प लेना चाहिए। हम देश में ग्रामीण विकास के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। बता दें कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है। मंगलवार को पीएम मध्य प्रदेश के पिछड़े जिले मंडला में थे।
पंचायती राज दिवस से जुड़े एक कार्यक्रम में उन्होंने जनता को संबोधित किया। कहा, “मुझे राष्ट्रीय पंचायती दिवस के मौके पर एमपी में आकर खुशी हुई। बापू ने हमेशा गांवों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने हमेशा ग्राम स्वराज की बात की। जब ग्रामीण विकास की बाती आती है तो बजट अहम होता है। लेकिन कुछ सालों में इसमें बदलाव आया है।”
पीएम ने इसी के साथ उत्तर पूर्वी राज्यों में सरकार बनाने को लेकर कहा, “त्रिपुरा में ऐतिहासिक काम किया गया। बीजेपी ने वहां अपनी सरकार बनाई। अब महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का अवसर आया है। बापू ने कहा था कि भारत की पहचान उसके गांवों से है। आपके सपनों के साथ सरकार के भी सपने हैं। ऐसे में आप ठानें कि जीना शान से हो और मरना संकल्प के साथ। पांच सालों में कुछ अच्छा करने का संकल्प लें।”
पीएम मोदी ने इसी के साथ सभी पंचायत के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे संकल्प लें कि हमारे गांवों में कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहने पाए। बकौल मोदी, “हम जन प्रतिनिधि सरकार के सेवक नहीं है, हम जनता की सेवा के लिए चुनकर आते हैं।” पीएम ने इसी के साथ यहां से कई योजनाओं की शुरुआत भी की।
पानी की अहमियत बताते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “लोगों को इस बात पर सोचना चाहिए कि आखिर वह पानी के संरक्षण के लिए आखिर क्या-क्या उपाय कर सकते हैं। पानी की एक-एक बूंद बेहद कीमती है, उसे बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए।”