VIDEO: पूर्व RAW अधिकारी ने लाइव शो में किया पैगम्‍बर का अपमान, भड़क गए मुसलमान

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के पूर्व अधिकारी आरएसएन सिंह पर इस्‍लाम धर्म के संस्‍थापक पैगम्‍बर मोहम्‍मद का अपमान करने करने का आरोप लगा है। टीवी चैनल टाइम्‍स नाउ पर केरल में हिंदू लड़कियों के कथित धर्मांतरण पर बहस को आयोजन किया किया गया था। इसी कार्यक्रम में आरएसएन सिंह की एक टिप्‍पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। मुस्लिम समुदाय के लोग सिंह के इस बयान का वीडियो शेयर कर रहे हैं। ‘इस्‍लामिक स्‍टेट असाल्‍ट ऑन इंडिया एंड इंडियन इस्‍लाम’ नाम की किताब लिखने वाले आरएसएन सिंह ने इस्‍लाम में खुदा के बाद दूसरे सबसे सम्‍मानित शख्सियत, पैगम्‍बर मोहम्‍मद के लिए अपमानजनक शब्‍दों का प्रयोग किया। वीडियो में आरएसएन सिंह साथी पैनलिस्‍ट को जवाब देते हुए कहते हैं, ”अरे भाई, ये छोड़‍िए। आपने उस सम्‍मानित महिला, आएशा का नाम लिया। क्‍या आप एक 54 साल के बुड्ढ़े के 9 साल की बच्‍ची से शादी को सही मानते हैं? पैगम्‍बर मोहम्‍मद की मौत के बाद आएशा 44 साल तक जिंदा रही। वह खलीफा अली की मौत और पैगम्‍बर मोहम्‍मद के पड़पोतों की मौत के लिए जिम्‍मेदार थी।”

सिंह को एक खुफिया विशेषज्ञ माना जाता है। वह भारतीय सेना और रॉ में काम कर चुके हैं। टाइम्‍स नाउ पर होने वाली कई बहसों में वह नजर आ चुके हैं। उनके इस तरह के व्‍यवहार पर मुस्लिम समुदाय में तीखा गुस्‍सा है। लोगों से सोशल मीडिया पर सिंह और चैनल की आलोचना करते हुए पोस्‍ट्स लिखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *