1 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी ‘पद्मावती’, विरोध-प्रदर्शनों के बाद फिल्म निर्माताओं ने लिया फैसला

फिल्म ‘पद्मावती’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाने का फैसला किया है। संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म लंबे समय से विवादों में घिरी हुई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि फिल्म की रिलीज के लिए दी गई एप्लीकेशन को सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन) ने शनिवार (18.11.2017) को लौटा दिया था। रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म को लेकर करणी सेना ने देश भर के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इसमें इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इससे पहले निर्देशक संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण को यह फिल्म रिलीज किए जाने पर गला और नाक काटने की धमकियां दी गई थीं।

गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती के मेकर संजय लीला भंसाली पर जयपुर में शूटिंग के दौरान करणी सेना ने हमला कर दिया था और इसके बाद कई बार फिल्म के सेट पर आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घटनाए हुई थीं। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी वक्त से मेकर्स और दर्शक संशय में बने हुए थे और अब लंबी ऊहापोह के बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकाने का फैसला किया है। मालूम हो कि दिल्ली और मुंबई में फिल्म की रिलीज रोके जाने को लेकर लंबे वक्स से विरोध किया जा रहा था। कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म अब दिसंबर की बजाए अगले साल जनवरी में रिलीज की जाएगी हालांकि इस पर अब तक भंसाली की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *