रैन बसेरों में लोगों को ‘चाय और रस्क’ देगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के रैन बसेरों में दिल्ली सरकार लोगों को चाय और रस्क यानी सूखी रोटी नाश्ते में देगी। सरकार की ओर से शुक्रवार को की गई घोषणा के मुताबिक राजधानी के रैन बसेरों में लोगों को शनिवार से शुरू कर जनवरी के अंत तक नाश्ते में चाय के साथ रस्क दिया जाएगा, जोकि निराश्रय लोगों को ठंड से राहत दिलाने का प्रयास है। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) की ओर से शीतकालीन कार्ययोजना की घोषणा के साथ कहा गया कि चार सदस्यीय मेडिकल टीम सप्ताह में दो बार रैन
» Read more