शादी के बाद सफेद बेडशीट पर सुहागरात, खून के दाग न मिलने पर लड़की का उत्पीड़न करती है पंचायत!

चंदन शांताराम हायगुंडे कंजरभाट समुदाय के कुछ युवाओं ने अपनी जाति पंचायत के कथित अन्यायपूर्ण व्यवहारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस समुदाय में विवाह की इजाजत के लिए पैसे की मांग और पहली रात दुल्हन का ‘वर्जिनिटी टेस्ट’ कराया जाता है। युवाओं ने एक ‘स्टॉप द V रिचुअल’ नाम से वॉट्सएेप ग्रुप बनाया है, जिसमें करीब 40 सदस्य हैं। पुणे की रहने वाली और इस ग्रुप की सदस्य प्रियंका तमाईचेकर ने कहा कि ‘वी’ का मतलब वर्जिनिटी टेस्ट से है। उन्होंने कहा, ‘आज भी कंजरभाट समुदाय में दुल्हनों
» Read more