19 साल की इस मॉडल की बालकनी से गिरकर मौत, बिना कपड़ों के मिली लाश
19 वर्षीय डच-बेल्जियन मॉडल इवाना स्मित की कुआला लुम्पुर में 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वह घटनास्थल पर पूरी तरह से नेकेड पाई गई थीं। मलेशियाई मीडिया द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक वह काफी नशे में थीं। द स्टार की खबर के मुताबिक कुआला लुम्पुर के डांग वांगी इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत की 20वीं मंजिल से गिरकर उनकी मौत हुई और उनकी लाश 6वीं मंजिल पर पाई गई। माना यह जा रहा है कि नाइट आउट करने
» Read more