खुद को शीशे में देखते थे स्टीव जॉब्स, जानें सुबह उठकर क्या करती हैं दुनिया की कामयाब हस्तियां
मार्क जकरबर्ग, स्टीव जॉब्स, बिल गेट्स और न जाने ऐसी कितनी ही मशहूर हस्तियों जैसी कामयाबी हासिल करने की ख्वाहिश दुनियाभर के लोगों में हैं। लेकिन इन मशहूर हस्तियों की कामयाबी के पीछे इनकी अच्छी आदतों का भी बड़ा महत्व रहा है। इंसान की एक अच्छी आदत होती है रोज सुबह जल्दी जागना। क्या आप जानते हैं ये कामयाब हस्तियां रोज सुबह कितने बजे जागते हैं और फिर क्या काम करते हैं? ये लोग सुबह जल्दी उठकर कोई न कोई ऐसा काम जरूर करते हैं जो उन्हें मोटिवेटिड रहने में
» Read more