अमेरिकी स्कूल में हुई गोलीबारी में दो छात्रों की मौत, हमलावर भी मारा गया

अमेरिका के न्यू मैक्सिको में एक हाई स्कूल में गोलीबारी में दो किशोर मारे गए, साथ ही हमलावर भी मारा गया। न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि हमला एजटेक शहर में एजटेक हाई स्कूल में हुआ। सान जुआन काउंटी के शेरिफ केन क्रिस्टीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोलीबारी में अन्य लोगों के घायल होने की प्रारंभिक खबरें गलत हैं। हमलावर और मारे गए लोगों की पहचान उजागर नहीं की गई है। स्कूल के एक छात्र गैरेट पारकर ने स्थानीय टीवी स्टेशन ‘केओएटी’ से कहा कि
» Read more