संजय दत्त से लेकर सुनील शेट्टी को दी थी बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग, आखिरी वक्त में गायब रहा पूरा बॉलीवुड

90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का एक चेहरा आम हो गया था। यह विलेन का चेहरा था गैविन पैकर्ड का। गैविन पैकर्ड बॉलीवुड की बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया है। जिनमें से त्रिदेव’, ‘चमत्कार’, ‘मोहरा’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ फिल्में भी शामिल थीं। इसके बावजूद जब इस स्टार की मौत हुई तो इतनी बड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में से कोई भी गैविन पैकर्ड के फ्यूनरल में नहीं पहुंचा था। आइए बताते हैं गैविन पैकर्ड के बारे में कुछ बातें। 48 साल की उम्र में गैविन पैकर्ड
» Read more