VIDEO: इस महिला बॉडी बिल्डर को देख शर्म से पानी हो जाते हैं दिग्गज पहलवान

रूस की रहने वाली नतालिया कुजनेत्सोवा विश्व विख्यात पावर लिफ्टर रह चुकी हैं। इनकी बॉडी देख आज बड़े से बड़े पहलवान शर्मिंदा हो जाते हैं मगर क्या आप जानते हैं कि बचपन के शौक ने कैसे नतालिया को आज इस मुकाम तक पहुंचा दिया है। नतालिया जब 14 साल की थीं तो उनका वजन 40 किलो था। दोस्तों ने उन्हें बॉडी बिल्डर बनने के लिए प्रेरित किया और खुद नतालिया ने इस पर मेहनत करनी शुरू कर दी। नतालिया ने अपनी डाइट बढ़ाई और जिम में जमकर पसीना बहाना शुरू
» Read more