VIDEO: जब जिंदर महल ने रिंग में सरेआम जड़ा था द ग्रेट खली को थप्पड़
भारतीय मूल के कनाडाई रेसलर जिंदर महल इन दिनों WWE में छाए हुए हैं। द ग्रेट खली के बाद जिंदर महल अब भारतीयों के चहेते बन चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रेसलर ने एक वक्त खली को रिंग में सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था। जी हां, ये पढ़कर आप जरूर चौंक जाएंगे मगर हम आपको उस वाकये का वीडियो यहां दिखाने जा रहे हैं। ये वीडियो मई 2011 का है। उस वक्त जिंदर महल को WWE में डेब्यू किए महज 2 ही हफ्ते हुए थे।
» Read more