AIADMK के निशान “दो पत्ती” पर हक के लिए पार्टियों ने उतारे 100 वकील
गुरुवार (23 नवंबर) को भारतीय निर्वाचन आयोग ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का परंपरागत चुनाव चिह्न “दो पत्ती” तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनीस्वामी और उप-मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के गुट को देने की घोषणा की। आयोग ने बताया कि आठ महीने तक चले इस विवाद में विभिन्न पक्षों के करीब 100 वकीलों ने भूमिका निभायी। आयोग के अनुसार चुनाव चिह्न पर दावा करने वाले की तरफ से 44 वकील, प्रतिवादी की तरफ से 25 वकील और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी की तरफ से तीन वकील आयोग में पेश
» Read more