गुजरात चुनाव: भाजपा ने जारी की पांचवीं लिस्ट, 13 उम्मीदवारों को मिला टिकट
गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पांचवीं लिस्ट शुक्रवार (24 नवंबर) को जारी कर दी है। लिस्ट में 13 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए। इससे पहले भाजपा ने 21, 20, 18 और 17 नवंबर को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पांचवी लिस्ट में जिन 13 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें दो पाटीदार उम्मीदवार भी शामिल हैं। पांचवीं लिस्ट में प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी ने ‘बीजेपी’ ट्विटर अकाउंट के जरिए की है। इसमें धानेरा से मावजीभआई देसाई, वडगाम (एससी) से विजयभाई चक्रवती,
» Read more