गोल्ड और चांदी रेट, 23 नवंबर 2017: सोना 0.15 प्रतिशत गिरकर 29487 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ, चांदी भी सस्ती

वैश्विक बाजार के कमजोर रुख और बिचौलियों की भागीदारी कमजोर पड़ने से वायदा सोना भाव गुरुवार को 0.15 प्रतिशत गिरकर 29,487 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिंसबर में आपूर्ति वाले सोने के 345 लॉट कारोबार में वायदा भाव 43 रुपए यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 29,487 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। इसी तरह, फरवरी में आपूर्ति के लिए 35 लॉट कारोबार में पीली धातु का वायदा भाव 39 रुपए यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 29,620 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा में
» Read more