टाटा के कस्टमर उसी सिम पर इस्तेमाल कर सकेंगे एयरटेल की सर्विस, यह है तरीका
टाटा के यूजर्स अपनी सिम बिना बदले एयरटेल की सर्विसों का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए दोनों कंपनियों ने पार्टनर्शिप की है। टाटा टेलीसर्विसेज और एयरटेल के बीच इंट्रा सर्किल रोमिंग (आईसीआर) एग्रीमेंट हुआ है। इस व्यवस्था के तहत टाटा के यूजर्स, एयरटेल की सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। फर्स्ट फेज में यह सुविधा यूपी वेस्ट, बिहार और वेस्ट बंगाल में लागू होगी। आने वाले कुछ दिनों में टाटा टेलीसर्विसेज के सभी यूजर्स एयरटेल की सर्विसों का फायदा उठा पाएंगे। सबसे खास बात की टाटा के यूजर्स को
» Read more