अमेरिकी ने किया ‘किंगडम अॉफ दीक्षित’ पर दावा, कहा-झूठे हैं सुयश, मैं हूं वहां का राजा

भारत के सुयश दीक्षित द्वारा सूडान और इजिप्ट के बीच वीरान पड़ी 1,290 स्क्वेयर किलोमीटर की जगह पर दावा करने के कुछ ही वक्त बाद एक अमेरिकी शख्स ने कहा है कि वह पहले से ही उस जगह का मालिक है। इस जगह को इंदौर के रहने वाले सुयश ने किंगडम अॉफ दीक्षित नाम दिया था। लेकिन सुयश को झूठा बताते हुए अमेरिका के जेरेमिया हीटन ने कहा कि वह जगह उनकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुयश बीर टाविल पहुंचे भी नहीं थे। हालांकि बाद में दोनों
» Read more