रैंबो स्टार सिल्वेस्टर स्टैलन पर आरोप- 16 साल की फैन को मुखमैथुन के लिए किया मजबूर
रैंबो फेम सिल्वेस्टर स्टैलन के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हुई है। आरोप लगा है कि उन्होंने 16 साल की एक फैन को मुखमैथुन करने पर मजबूर किया था। यही नहीं, हॉलीवुड स्टार ने उस फैन को मामले की शिकायत पर पीटने की धमकी भी दी थी। हालांकि, बाद में उस फैन ने ये सारी बातें पुलिस को बताई, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। ‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, यह मामला साल 1986 के आसपास का है। स्टैलन तब अमेरिका के लास वेगास में शूटिंग कर रहे थे। वह
» Read more