विकास और शिल्पा को देख कर सलमान खान को आता है अपनी शादी के बारे में यह ख्याल

कल वीकेंड का वार में सलमान खान पहुंचे और उन्होंने घरवालों की क्लास लगाई। विकास और शिल्पा की लड़ाई बिग बॉस में पहले दिन से ही हाइलाइट बनी हुई है। दोनों एक-दूसरे को परेशान करते हुए दिख जाते हैं। लेकिन शिल्पा विकास को ताने मार-मारकर इरिटेट करती रहती हैं। वो कोई मौका नहीं छोड़ती हैं गुप्ता को सताने का। इसी वजह से विकास दो बार घर से भागने की कोशिश कर चुके हैं। जिसके लिए उन्हें नए कैप्टन बने पुनीश ने बिग बॉस के कहने पर सजा भी दी। बिग बॉस
» Read more