‘विमान में हाईजैकर्स हैं, दिल्ली नहीं सीधे पीओके लेकर जाना’, टॉयलेट में पर्चा मिलने के बाद डायवर्ट हुई फ्लाइट

जेट एयरवेज की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट को ‘सुरक्षा कारणों’ से हुए अहमदाबाद डाइवर्ट कर दिया गया। मुंबई से रात को 2.55 बजे उड़ान भरने वाली 9W339 फ्लाइट के टॉयलेट में क्रू मेंबर्स को एक ‘हाईजैक की धमकी’ वाला एक नोट मिला था, जिसमें यह भी लिखा था कि विमान के अंदर विस्फोटक भी हैं। टॉयलेट में मिले नोट में लिखा था, ‘9W339 विमान को हाईजैकर्स द्वारा कवर कर लिया गया है। इसकी लैंडिंग नहीं होनी चाहिए और इसे सीधे पीओके ले जाना चाहिए। इसे मजाक समझने की भूल मत करना। विमान
» Read more