महिला एंकर ने कहा- हर दफ्तर में महिलाएं होती हैं शिकार, अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय में भी

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन द्वारा महिलाओं के यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए #MeToo कैंपेन के तहत अमेरिकी कॉमेडियन और टॉक शो होस्ट चेल्सिया हैंडलर ने सभी मर्दों की तरफ से महिलाओं से माफी मांगी है। हैंडलर ने एक वीडियो में कहा कि वो खास तौर पर हार्वी वाइंस्टीन, फिल्म निर्देशक वुडी एलेन, रोमन पोलंस्की, केसी एफ्लेक, मुक्केबाद माइक टाइसन, कॉमेडियन बिल कॉस्बी और पत्रकार बिल ओ-रीली की तरफ से माफी मांगती हैं। हैंडलर ने कहा मर्दों की तरफ से माफी मांगते हुए कहा कि “अब हम खुद पर लगाम
» Read more