नार्थ कोरिया का साइबर हमला: लीक हुआ अमेरिकी हमले और किम की हत्या का प्लान!

उत्तर कोरिया के हैकरों ने दक्षिण कोरिया से सैकड़ों गोपनीय सैन्य दस्तावेज चुरा लिए हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चोरी हुए दस्तावेजों ने युद्ध के समय का विस्तृत ऑपरेशन प्लान भी शामिल है, जिसमें अमेरिका की भी भागीदारी है। चोसुन इल्बो दैनिक अखबार के अनुसार, सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद री चोल-ही ने कहा कि हैकर्स ने पिछले सितंबर को दक्षिण कोरिया के सैन्य नेटवर्क में सेंध लगाई थी और 235 गीगाबाइट का संवेदनशील डाटा चोरी कर लिया। री ने कहा कि हैकरों ने उत्तर कोरिया के
» Read more