Bigg Boss 11: घर के अंदर पहली बार फूट-फूट कर रोईं हिना खान, कहा- मुझे यहां नहीं रहना
बिग-बॉस सीजन 11 के सदस्यों के बीच धीरे-धीरे फूट पड़नी शुरू हो गई है। जहां एक तरफ जुबैर खान अर्शी की अदाओं से चिड़ रहे हैं। वहीं अब हिना खान को भी अर्शी खटकने लगी हैं। अर्शी बिग-बॉस के घर पर गर्ममसाले के साथ तड़का लगा कर गेम खेल रही हैं। वहीं इस दौरान हिना और अर्शी की आपस में गहमा-गहमी हो गई। दोनों के बीच घर पर हुए विवाद के चलते हिना ने कहा कि अर्शी ने उन्हें गाली दी है। हिना ने कहा,’मुझे इस घर में नहीं रहना..
» Read more