आरोपी का कटा कान लेकर SSP के पास पहुंची गैंगरेप पीड़िता, तब जाकर हुई FIR

पुलिस गैंगरेप की शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी तो पीड़िता बतौर सबूत एक आरोपी का कटा हुआ कान लेकर एसएसपी के दफ्तर पहुंच गई। यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है। गुरुवार को पीड़िता अलीगढ़ के एसएसपी के दफ्तर गई, लेकिन वहां पर वे मिले नहीं। ऐसे में पीड़िता ने अपनी दास्तान एसपी(ग्रामीण) यशवीर सिंह को सुनाई और आरोपी के कटे हुए कान का टुकड़ा दिखाया। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की कि दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कदम नहीं
» Read more