कुरान में लिखी है गोमूत्र से इलाज की बात, मुस्लिम भी अपनाएं: बाबा रामदेव

योग गुरु और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने कहा है कि मुस्लमानों को भी गोमूत्र अपनाना चाहिए, क्योंकि इसका प्रयोग इलाज के तौर पर किया जा सकता है। रामदेव ने कहा, “कुरान में लिखा है कि गोमूत्र इलाज के लिए प्रयोग किया जा सकता है। कुछ लोग पतंजलि को निशाना बना रहे हैं कि यह एक हिदू की कंपनी है। क्या कभी मैंने हमदर्द (हमीद बंधुओं द्वारा संस्थापित) पर निशाना साधा है? इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में रामदेव ने बताया, “मेरा हमदर्द और हिमालया दवा कंपनी
» Read more