राष्ट्रगान पर नहीं खड़ा हुआ दिव्यांग तो दी गालियां, बताया पाकिस्तानी
गुवाहाटी में फिल्म शुरू होने से पहले थियेटर में एक शख्स को राष्ट्रगान के वक्त खड़े ना होने पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जबकि शख्स दिव्यांग था और व्हीलचेयर पर बैठा था। इसलिए वो राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा होने में समर्थ नहीं था। खबर के अनसुार अरमान अली (36) थियेटर में सबसे अगली पंक्ति में बैठे थे। जिस वक्त राष्ट्रगान बजा वो उसके सम्मान में सीधे बैठ गए। गौरतलब है कि जब राष्ट्रगान खत्म हुआ पीछे खड़े दो लोगों ने इसके लिए उनके खिलाफ गद्दी भाषा का
» Read more