दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा
दिग्विजय सिंह नर्मदा यात्रा के जरिए कर रहे हैं मध्य प्रदेश की सियासत में अपना पुनर्वास। 2003 तक सूबे की सत्ता पर उन्हीं का कब्जा था। उमा भारती ने बिजली-सड़क और पानी के मुद्दे पर दिग्गी की एक दशक पुरानी और अंगद के पांव की तरह सत्ता पर जमी सरकार को एक झटके में उखाड़ फेंका था। तभी एलान कर दिया था दिग्गी ने कि अगले एक दशक तक वे सूबे की सियासत नहीं करेंगे। तब से पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी के नाते दूसरे सूबों में ही दे रहे हैं
» Read more