…तो हमले की तैयारी करने लगा नॉर्थ कोरिया? इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलें की तैनात

उत्तर कोरिया की राजधानीन प्योंगयांग स्थित रॉकेट केंद्र से कई मिसाइलें हटाई जा रही हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट ने दक्षिण कोरिया के आधकारिक ब्रॉडकास्टर की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि अमेरिका ने भी पाया है कि मिसाइलें हटाईं जा रही हैं। हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं है कि मिसाइलें कहां ले जाई गईं। हटाई गई मिसाइलें मध्यम दूरी की Hwasong-12 और अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक Hwasong-14 हो सकती हैं। दूसरी तरफ, अमेरिकी विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने शनिवार को कहा कि उनका देश उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु
» Read more