केरल के सीएम पी. विजयन ने लॉन्च किया ieMalayalam मोबाइल ऐप
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शुक्रवार (29 सितंबर) को तिरुवनंतपुरम में इंडियन एक्सप्रेस की मलयालम वेबसाइट ieMalayalam.com का मोबाइल ऐप लॉन्च किया। उन्होंने ieMalayalam.com की नई सीरीज Kerala@60 का अनावरण भी किया। इस सीरीज में राज्य की 60 बड़ी हस्तियों के वीडियो इंटरव्यू हैं। इस सीरीज में राज्य की 60 बड़ी हस्तियों के वीडियो इंटरव्यू हैं। इस दौरान सीएम ने कहा, ‘मीडिया को याद रखना चाहिए कि इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होना चाहिए। सच्चाई को लोगों के सामने लाना ये मीडिया की ड्यूटी है।’ इस मौके पर एक्सप्रेस
» Read more