डोकलाम के बाद और नरम हुआ चीन, दिए ब्रह्मपुत्र, कैलाश पर बातचीत के संकेत
डोकलाम विवाद के समापन के बाद चीन ने मंगलवार (12 सितंबर) को कहा कि तिब्बत में आंकड़ा संग्रहण केंद्र के अद्यतन कार्य के चलते वह फिलहाल ब्रह्मपुत्र नदी का जलीय आकंड़ा भारत के साथ साझा नहीं कर सकता लेकिन वह कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सिक्किम में नाथुला दर्रा फिर खोलने के वास्ते बातचीत के लिए राजी है। वर्ष 2006 में स्थापित द्विपक्षीय विशेषज्ञ स्तरीय प्रणाली के तहत चीन से 15मई-15जून के बाढ़ के सीजन के दौरान सतलुज और ब्रह्मपुत्र नदियों पर जलीय आंकड़े साझा करने की उम्मीद की जाती
» Read more