नरभक्षी परिवार ने मारकर खा लिए 30 से ज्यादा लोग, शरीर के अंगों के साथ पोस्ट की सेल्फी!
रूस में एक कथित ‘नरभक्षी’ परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस परिवार ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 18 साल के अंदर करीब 30 लोगों को मारकर खाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आठ लोगों के अंगों को बरामद किया है और तलाश जारी है। दक्षिण रूस के क्रास्नोडार के रहने वाले 35 साल के दिमित्री बाकेशेव ने पुलिस के सामने कबूला है कि उसने यह साल 1999 में शुरू किया था। बाकेशेव के साथ उसकी पेशे से नर्स 42 वर्षीय पत्नी नतालिया को भी गिरफ्तार किया
» Read more