बिहार: जेल तोड़ भागे 34 बंदी, हत्यारे और बलात्कारी भी फरार

बिहार के मुंगेर जिले के एक अभिरक्षा गृह से करीब तीन दर्जन बंदी रविवार (24 सितंबर) को फरार हो गये। पुलिस के अनुसार सोमवार (25 सितंबर) को 12 भागे हुए बंदी वापस लौट आए हैं, बाकियों की पुलिस को तलाश है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार इस अभिरक्षा गृह में करीब 86 बंदी थे जिनमें से 34 भाग गये थे। भागने वालों में किशोर बंदियों के अलावा हत्या और बलात्कार के दोषी कैदी भी थे। बंदियों ने जेल की दीवार में छेद कर करके, लोहे की सलाखें और दरवाजे तोड़कर
» Read more