झील में मिली इनकम टैक्स अफसर के बेटे की लाश, दोस्त पर ही वीडियो भेज 50 लाख फिरौती मांगने का आरोप

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज (22 सितंबर) सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस को झील के पास एक लाश मिली। यह लाश 19 साल के छात्र सारथ की थी जिसका अपहरण बदमाशों ने 12 सितंबर को कर लिया था। सारथ इनकम टैक्स के सीनियर अफसर निरंजन कुमार का बेटा था। इससे एक दिन पहले ही सारथ के मोबाइल से उसके पिता को एक व्हाटसअप वीडियो भेजा गया था जिसमें सारथ कह रहा था कि उसका अपहरण हो गया है। वीडियो में सारथ अपने पापा को 50 लाख
» Read more