कूड़े को रिसाइकिल करने का निगमों का दावा साबित हुआ खोखला
दिल्ली के तीनों नगर निगमों में प्रतिदिन हजारों मैट्रिक टन कचरा पैदा होता है। निगम का दावा था कि कूड़े को स्वचालित अपशिष्ट संसाधन संयंत्र से रिसाइकिल कर वह बिजली उत्पादित करेगा। जिससे कचरे का उपयोग होगा और कचरे कापहाड़ खड़े होने में भी कमी आएगी। लेकिन निगमों का यह दावा खोखला साबित हुआ है। दिल्ली में फैल रहे प्रदूषण रोकथाम की दिशा में महत्त्वपूर्ण पहल को निगम ने कभी गंभीरता से नहीं लिया। जिसका नतीजा है कि गाजीपुर में कचरे का पहाड़ ढह जाने से दो लोगों की मौत
» Read more